Weather Alert: दिल्ली वासियों को जहरीली हवा से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। अगर मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है।दरअसल दिल्ली में धुंध की मोटी चादर दिखाई दे रही है। इसी के साथ अगर हम बात पूर्वोत्तर की करें तो मानसून सक्रिय होने की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। इतना ही नहीं कश्मीर से कन्याकुमारी यानी उत्तर से दक्षिण भारत तक मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है।
आपको बता दें एक ओर जहां दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर समेत हिमाचल में बर्फबारी का मौसम बना हुआ है जबकि दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है वही यूपी बिहार जैसे राज्य में ठिठुरन बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी और कराईकल समेत देश के अन्य कई हिस्सों में उत्तर-पूर्वी मानसून के सक्रिय होने की वजह से आज भी बारिश होने के आसार हैं। इतना ही नहीं, इन इलाकों में अभी अगले तीन-चार दिनों तक बारिशों का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि इन इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी और ठंड बढ़ेगी। उत्तराखंड और पंजाब में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
बता दे कि, बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तेजी से बदलाव दिख रहा है। उत्तर भारत के इलाकों में अब तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। बिहार से लेकर यूपी और दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है और हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा ह। दिल्ली में तो सुबह-सुबह धुंध की मोटी चादर दिखती है।
दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट जारी है। नोएडा में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम में हवा (318) की गुणवत्ता, साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के पास भी हवा की गुणवत्ता (333)। दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई वर्तमान में 346 पर है।
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में बारिश हो सकती है। वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है।
ये भी पढ़े: अवतार: द वे ऑफ वॉटर का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, 13 साल के बाद यह फिल्म फिर दिखाएगी जलवा
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…