Weather Update:
नई दिल्ली: दिल्ली के साथ ही यूपी के लोगों को भी जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने यूपी के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल की बारिश के साथ ही इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज होगी और बारिश भी लंबे समय तक चल सकती है। जानकारी हो कि पिछले सोमवार को लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी, जिसके चलते जनता ने गर्मी से थोड़ी राहत पाई।
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि 16 और 17 अगस्त के दौरान हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि हरियाणा के उत्तरी जिलों पर इस सिस्टम का खासा प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं 18 से 20 अगस्त को भी हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर, एटा और कासगंज, आगरा, मथुरा समेत हाथरस, मैनपुरी, उन्नाव, जालौन जैसे कई जिलों में बारिश की अधिक संभावना है।
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना केस को लेकर राहत की खबर, लेकिन दिल्लीवासियों को सावधानी बरतने की जरूरत