Weather Update: भारत में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है वहीं घने कोहरे ने भी अपनी दस्तक दे दी है। बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तर भारत में लगातार घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बुधवार को हरियाणा, पंजाब, पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिला।
हालंकि घना कोहरा होने के बावजूद भी विजिबिलिटी में सुधार देखने को मिला है। बता दें कि घने कोहरे की वजह से रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है। साथ ही कई ट्रेने भी देरी से चल रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इस कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के गंगा किनारे वाले मैदानी इलाकों में हल्की हवा और नमी की वजह से अगले 24 घंटों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक न्यूयनत तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बने रहने की आशंका है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से बुक फेयर का आगाज, जानें कब तक चलेगा मेला