West Bengal: बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री अखिल गिरि ने एक विवादित बयान दिया है जिसके बाद वह विवादों में घिरे हुए हैं। उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी की थी। नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की है। अखिल गिरि ने कहा, “हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रपति कैसे दिखते हैं?”
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद से अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चर्चा में आ गई हैं। इस अभद्र बयान के सामने आने के बाद ममता बनर्जी और उनके मंत्री अखिल गिरि पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा है।
बीजेपी का दावा है कि अखिल गिरि ने जब राष्ट्रपति को लेकर यह टिप्पणी की उस समय ममता बनर्जी सरकार की महिला कल्याण विभाग की मंत्री शशि पंका भी वहां मौजूद थीं। इसके साथ ही भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, “ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी विरोधी रही हैं। चुनाव में भी उन्होंने मुर्मू का समर्थन नहीं किया था। यह अभिव्यक्ति का शर्मनाक स्तर है।”
बता दें कि अखिल गिरि की अभद्र टिप्पणी उस दौरान सामने आई जब वह बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा, “सुवेंदु अधिकारी मेरे लिए कहते हैं कि मैं सुंदर नहीं हूं। वह कितने सुंदर हैं? हम लोगों को उनके रूप से नहीं आंकते।”
ये भी पढ़ें: सिद्धांत सूर्यवंशी के निधन पर विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख, वर्कआउट को लेकर कही ये बड़ी बात