होम / WhatsApp: दिवाली पर इन iPhone यूजर्स को लगेगा झटका, नहीं चला पाएंगे WhatsApp

WhatsApp: दिवाली पर इन iPhone यूजर्स को लगेगा झटका, नहीं चला पाएंगे WhatsApp

• LAST UPDATED : October 21, 2022

WhatsApp:  

नई दिल्ली: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कई यूजर्स की परेशानी बढ़ा दी है। 24 अक्टूबर से यानी दिवाली के दिन से ही वॉट्सऐप कई स्मार्टफोन के लिए बंद होने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो कुछ पुराने आईफोन और एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप दिवाली के दिन सपोर्ट नहीं करेगा। भारत में वॉट्सऐप के सबसे ज्यादा करीब 50 करोड़ से अधिक यूजर हैं।

iPhone 5 और 5C में नहीं मिलेगी सर्विस

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 24 अक्टूबर से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम(iOS 10 या iOS 11) पर काम कर रहे आईफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, इसे अपडेट करके ऐप का यूज किया जा सकता है। वहीं iPhone 5 और iPhone 5C के यूजर भी ऐप की सर्विस नहीं ले पाएंगे।

एक अपडेट से कर पाएंगे यूज

कंपनी के मुताबिक, ऐसे फोन पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ अपडेट्स आने वाले हैं, जो इस तरह के फोन पर काम नहीं करेंगे। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपना फोन iOS 15 या iOS 16 में अपडेट करना होगा। हालांकि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6s के यूजर्स अभी भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस को सिर्फ iOS 15 या iOS 16 का iOS वर्जन अपडेट करना होगा।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर DMRC ने बदली टाइमिंग, जानें कब मिलेगी आखिरी मेट्रो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox