पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक के दिए एक बयान ने तहलका मचा दिया है. सत्यपाल मलिक के बयान के बाद से राजनीति तेज हो गयी और पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर हो गयी है. जम्मू कश्मिर के आखिरी राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने दिए एक इंटरव्यू में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमनें पुलवामा हमले पर मोदी जी से कहा, कि यह हमारी गलती की वजह से हुई है, तब मोदी जी ने मुझे कहा कि तुम चुप रहो.
पुलवामा हमले पर जो दावा लगातार कांग्रेस करते आ रही थी सत्यपाल मलिक ने उसे सही करार दिया. दिए गए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा कि पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ ने उनके लोगों को लाने-ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता… होम मिनिस्ट्री से पूछा, उन्होंने देने से मना कर दिया. अगर विमान से ये लोग गए होते तो हमला नहीं होता… आगे जब प्रधानमंत्री मोदी को हमने बताया कि यह हमारी गलती के कारण हुआ है, तब पीएम ने मुझे कहा कि तुम चुप रहो…
“मेरे भारत के युवाओं, आपमें विश्व विजय करने का सामर्थ्य है, आप आगे बढ़िए…”: पीएम
सत्यपाल मवलिक कैे बयानों को आधार बनाकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के उपर जोरदार हमला बोला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि ”पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने एक इंटरव्यू में बड़े सनसनीखेज खुलासे किए हैं। और अब इस इंटरव्यू की बातों को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन सच्चाई दबेगी नहीं। ये बहुत ही गंभीर और महत्वपूर्ण सवाल है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं।”
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने एक इंटरव्यू में बड़े सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
और अब इस इंटरव्यू की बातों को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन सच्चाई दबेगी नहीं।
ये बहुत ही गंभीर और महत्वपूर्ण सवाल है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हैं।
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/XnLByRuiWo
— Congress (@INCIndia) April 15, 2023