India News (इंडिया न्यूज),Khalistan: खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। बता दें, पन्नू ने एक गीदड़भभकी भरी वीडियो जारी किया है। इसमें उसने धमकाया है कि उसे मारने की कथित विफल साजिश के बाद 13 दिसंबर या उससे पहले भारत के संसद पर वह हमला करेगा। मालूम हो, पन्नू ने उसी दिन संसद को उड़ाने की धमकी दी है जिस दिन 2001 में संसद पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था।
‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ का दिया नारा
बता दें, पन्नू द्वारा जारी वीडियो में 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का पोस्टर और ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ शीर्षक दिया गया है। उसने वीडियो में यह भी कहा है कि भारतीय एजेंसियों द्वारा उसे मारने की साजिश विफल हो गई है। जिसका जवाब वह संसद पर हमला करके इसका जवाब देगा। मालूम हो,पन्नू का ये वीडियो संसद के शीतकालीन सत्र के बीच आया है।जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर जुट गई हैं।
also read : बिहार से दिल्ली आ रही ट्रेन में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान