होम / विश्व कप में दूर करेंगे ओलंपिक पदक का मलाल : सविता

विश्व कप में दूर करेंगे ओलंपिक पदक का मलाल : सविता

• LAST UPDATED : June 4, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : विश्व कप में दूर करेंगे ओलंपिक पदक का मलाल। उक्त बातें सविता पूनिया ने कही। उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक में इतने करीब पहुंचकर पदक से चूक गए। जिसका मलाल हमें आज भी कचोटता है और हमें हर पल यह अहसास दिलाता है कि देश के लिए पदक जीतने का हमारा मिशन अभी अधूरा है। उससे पहले हमें चैन नहीं लेना है। इसलिए हम विश्व कप में एक बार फिर जान लगा देंगे। उक्त बातें भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने कही।

भारतीय महिला टीम एक जुलाई से विश्व कप खेलेगी

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम एक जुलाई से नीदरलैंड और स्पेन में विश्व कप में खेलेगी जबकि उससे पहले एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम, अर्जेंटीना, नीदरलैंड और अमेरिका का सामना करना है। उन्होंने कहा कि टीम एक जुलाई से शुरू हो रहे विश्व कप में इस कमी को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेगी। भारत को पूल बी में इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। इससे पहले भारत को बेल्जियम, अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स जैसी टीमों के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में खेलना है।

सविता ने कहा कि लोगों का हमने दिल जीता लेकिन पदक तो पदक होता है

सविता ने आगे कहा कि टोक्यो में हमारे प्रदर्शन के बाद सभी ने कहा कि हमने दिल जीता लेकिन पदक तो पदक ही होता है और उसे नहीं जीत पाने की हमें कमी कचोटती है। इतने पास आकर पदक चूकने का मलाल हमसे बेहतर कौन समझ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उन्हें ढांढस भी बंधाया। आज भी लगता है कि प्रदर्शन कितना भी अच्छा हो लेकिन पदक तो हमारे पास नहीं है ना। लेकिन इस बार हमें चुकना नहीं है। यही हमारी प्रयास होगी।

Also Read : दिल्ली में फैक्ट्री के अंदर 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox