देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्धाटन किया हैं। इस खास मौके का उद्धाटन करते वक्त पीएम ने डेयरी किसानों एवं डेयरी उद्योग से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज डेयरी कोऑपरेटिव एक विशाल नेटवर्क बन चुका है। यह नेटवर्क दो करोड़ किसानों से दिन में दो बार दूध जमा करता है और फिर उसे ग्राहकों तक पहुंचाता है।
आपको बता दें ये समिट नोएडा में 15 सिंतबर तक चलेगा। इस समिट में दुनिया भर के 1500 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। वहीं समिट शामिल होने के लिए 800 से ज्यादा डेयरी किसान यहा पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में 91 विदेशी, 65 भारतीय विशेषज्ञ भी शिरकत कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश के डेयरी सेक्टर की असली हीरो महिलाएं हैं। इस सेक्टर को आगे बढ़ाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डेयरी सेक्टर का उत्पादन बढ़ाने में डिजिटल क्रांति का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। जिससे भारत सहित दुनिया भर के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
ये भी पढ़े: रैपिड रेल का छह कोच ट्रेन सेट आज पहुंच रहा गाजियाबाद, जानें यहा आने में कितना समय लगा