विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए।
सीएम योगी ने ये बात लखनऊ में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा’ की शुरुवात करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कहा, जब हम परिवार नियोजन की बात करते हैं। तब इस बात का ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण का काम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी पैदा न होने पाए।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड, उनका प्रतिशत ज्यादा हो। हम लोग जागरूकता के माध्यम से उसको नियंत्रित करके जनसंख्या संतुलन की स्थिति पैदा करें। सीएम योगी ने कहा कि यह एक चिंता का विषय है, हर उस देश के लिए जहां जनसंख्या असंतुलन की स्थिति पैदा होती है।
जानकारी हो इस इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने भी भारत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक नवंबर 2022 तक दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच सकती है। वहीं भारत की बात करें तो 2023 तक चीन को पछाड़ते हुए भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा। ऐसे में हम सभी को जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए अभी से ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। जिसके लिए सामाजिक और प्रशासनिक तौर पर अभियान चलाए जाने की भी जरूरत है।
ये भी पढ़ें: कंगारू कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, लोगों ने आरोपी को जिंदा जलाया