Xi Jinping On Morbi Bridge: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मोरबी पुल हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक जताया है। मंगलवार, 1 नवंबर को शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शोक संदेश भेज कहा कि “ये समाचार सुनकर मैं ‘स्तब्ध’ हूं।”
सूत्रों के मुताबिक, ‘‘चीन की सरकार और जनता की ओर से शी जिनपिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है।’’
वहीं शी जिनपिंग के अलावा चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी पीएम मोदी को शोक संदेश भेजा। इनके साथ ही चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी भारत के समकक्ष एस जयशंकर को हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है।
ये भी पढ़ें: रोहिणी में 7 नवंबर से होगा भव्य राम कथा का आयोजन, जानें क्या होगा कथा का समय