होम / Yasin Malik Admitted News: भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक पहुंच गए अस्पताल, अचानक बिगड़ी हालत

Yasin Malik Admitted News: भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक पहुंच गए अस्पताल, अचानक बिगड़ी हालत

• LAST UPDATED : July 27, 2022

Yasin Malik Admitted News: यासीन मलिक तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिसके बाद अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के मुखिया को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए अस्पताल ले जाया गया है।

आतंकी यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती

यासीन मलिक 22 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे थे। आतंकी यासीन मलिक का कहना है जो उसका मामला विचाराधीन चल रहा है उस पर सही से जांच नहीं की जा रही है, इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठे थे। जेल के आलाअधिकारी भी यासीन मलिक से बात करने पहुंचे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से मना कर दिया जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चिकित्सक की निगरानी में मलिक

प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक (56) ने शुक्रवार को सुबह भूख हड़ताल शुरू की थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ”कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर 7 में एक अलग सेल में रखा गया मलिक शुक्रवार की सुबह से कुछ नहीं खा रहा है। वह अब भी भूख हड़ताल पर है और चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखा जा रहा है।”

 

ये भी पढ़ें: निसंतान महिलाओं के लिए सौगात, सफदरजंग अस्पताल में शुरु हुआ आईवीएफ क्लीनिक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox