Tuesday, July 2, 2024
HomeDelhiYasin Malik News: तिहाड़ जेल वापस लौटा यासीन मलिक, अब भी ‘आईवी...

Yasin Malik News: कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को अभी पिछले दिनों ही रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के बाद यहां राममनोहर लोहिया स्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अब स्वस्थ में सुधार आने के बाद यासीन मलिक को वापस तिहाड़ जेल भाज दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि मलिक शुक्रवार शाम को जेल लौटा। अधिकारियों ने कहा कि मलिक ने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया है और अभी भी ‘आईवी फ्ल्यूड’पर है।

भूख हड़ताल पर है यासीन मलिक

मलिक को रक्तचाप के स्तर में उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने अस्पताल के चिकित्सकों को एक पत्र सौंपा था। जिसमें कहा था कि वह इलाज नहीं कराना चाहता। प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक ने गत 22 जुलाई को उस समय अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी, जब केंद्र ने रुबैया सईद के अपहरण मामले में जम्मू की एक अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने देने की उसकी अर्जी स्वीकार नहीं की। मलिक इस मामले में आरोपी है।

उम्रकैद की सजा काट रहे मलिक 

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को तिहाड़ की जेल संख्या सात में उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में अकेले रखा गया है। कोठरी से उसे जेल के चिकित्सा जांच कक्ष में ले जाया गया, जहां उसे ‘आईवी फ्ल्यूड’ दिया गया। मलिक आतंकवाद के वित्त-पोषण के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

 

ये भी पढ़े: र‍ियाद से बॉक्‍स में छुपा कर लाया सोना, कस्‍टम ने रंगेहाथों पकड़ा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular