Sunday, July 7, 2024
Homeनेशनल'आपकी जगह हमारे दिल में है' राहुल के बंगला खाली किए जाने...

मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं इसे खाली कर रहा हूं. सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा. सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं." 

मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय से उन्हें नोटिस मिली था कि वे अपना बंगला 22 अप्रैल तक खाली कर दें. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार यानी 22 अप्रैल को सरकारी आवास खाली कर दिया. राहुल गांधी अपने आधिकारिक आवास से सारा समान पहले ही ले जा चुके थे.

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले बंगले में रह रहे थे. अब उन्होंने ये बंगला खाली कर दिया है. उन्होंने अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, व अन्य नेताओं की उपस्थिति में बंगला लोकसभा सचिवालय को सौंपा दिया. अब राहुल गांधी अपनी मां के साथ उनको मिले बंगले में रहेंगे. दरअसल आपको बता दें कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी दिल्ली में 10, जनपथ स्थित आवास पर रहती हैं.

सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि “ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं इसे खाली कर रहा हूं. सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा. सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं.”

केरल में पीएम मोदी पर जानलेवा हमले की धमकी, पुलिस कर रही है मामले की जांच

वही राहुल गांधी के घर खाली किए जाने को लेकर कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं के तरफ से बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे आपको एक घर से बेदखल कर सकते हैं, हमारे दिल से नहीं आपका घर हमारे दिल में है”

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular