होम / Zontes Bikes: भारत में लॉन्च हुई Zontes 350cc बाइक, जानिए खासियत

Zontes Bikes: भारत में लॉन्च हुई Zontes 350cc बाइक, जानिए खासियत

• LAST UPDATED : October 6, 2022

Zontes Bikes:

Zontes Bikes ने भारत में अपनी 350cc की 350R के साथ भारत में एंट्री मारी है। इस ब्रांड की रेंज में 350R, 350X, GK350, 350T, 350T ADV जैसे 5 प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। Zontes 350R की शुरुआती कीमत 3.3 लाख रुपये रखी गई है। वहीं 350X की कीमत 3.35 लाख रुपये और GK350 की कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू होती है। 350T की शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपये है, वहीं ADV वर्जन की कीमत 3.57 लाख रुपये से शुरू होती है।

Features

Zontes की इन बाइक्स में 348cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9500 rpm पर 38hp की पॉवर और 7500 rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो सभी रेंज में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल चैनल ABS, कीलेस कंट्रोल, स्लिपर क्लच, स्क्रीन मिररिंग के साथ ब्लूटूथ, LED लाइटिंग, TFT कलर स्क्रीन डिस्प्ले और काफी कुछ दिया गया है। इनमें 4 राइडिंग मोड के साथ ही 43 mm फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है।

भारत में इन बाइक्स से होगा मुकाबला

ग्वांगडोंग टायो मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के ब्रांड्स में से एक Zontes को Moto Vault नामक एक मल्टी-ब्रांड सुपरबाइक फ्रैंचाइज़ी द्वारा लाया गया है। Zontes, भारत में KTM और रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करेगी। इस चीनी दोपहिया ब्रांड Zontes का 350R, एक फ्यूचरिस्टिक स्टाइल के साथ-साथ इसे अग्रेसिव लुक देता है, जबकि अन्य मॉडलों में 350X भी शामिल है जो एक टूरर बाइक है।

हैदराबाद में होंगी असेंबल 

Zontes की ये बाइक फीचर लोडेड हैं। रेंज में कैफे रेसर, टूरर, एडीवी और एक स्पोर्ट्स बाइक जैसे मॉडल्स शामिल हैं, लेकिन प्रतिद्वंदी छोटे नहीं है। जिनसे मुकाबला करने के लिए कंपनी को बाजार में अपनी जगह बनानी होगी। Zontes बाइक्स को भारत में तेलंगाना के हैदराबाद में आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया के संयंत्र में असेंबल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Infinix के इस Smartphone ने दुनिया को चौंकाया, जानें खासियत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox