होम / कर्नाटक में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा ‘डबल इंजन चोरी हो गया,’

कर्नाटक में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा ‘डबल इंजन चोरी हो गया,’

• LAST UPDATED : May 7, 2023

India News: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाला है. चुनाव प्रचार अतिनम दौर मे है. सभी राजनीतिक दल जोर लगाए हुए हैं और मतदताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे है. एक तरफ बजरंगबली को धाल के रुप मं इस्तेमाल किया जा रहा है, तो एक तरफ हिजाब का मुद्दा उठाया जा रहा है.

अंतिम चरण के प्रचार के दौरान राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला, राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर 51 बार आक्रमण किया। पहले आप ये बताए कि कर्नाटक भ्रष्टाचार के बारे में आपने क्या किया या जांच कर कितने लोगों को जेल में डाला। मैंने लोकसभा में भ्रष्टाचार का सवाल उठाया तो मुझे लोकसभा से अयोग्य ठहरा दिया और जो यहां भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रधानमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करता.’

आगे राहुल गांधी ने कहा, ”आप सब ने कहा कि कर्नाटक की सरकार 40% कमीशन चोरी की। जहां भी देखो घोटाला ही घोटाला। MLA का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा जाता है और बीजेपी का MLA कहता है कि सीएम की कुर्सी 2500 करोड़ में खरीदी जा सकती है।”

Delhi: पहलवानों के समर्थन में आया संयुक्त किसान मोर्चा, 11 से 18 मई तक करेगा देशव्यापी प्रदर्शन

”कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ वो 6 साल के बच्चे को मालूम है।पिछले 3 साल से बीजेपी की सरकार है और पीएम मोदी को भी कर्नाटक के भ्रष्टाचार के बारे में मालूम होगा। आपने कहा था कि डबल इंजन चोरी हुई है तो मोदी जी आप बताए कि 40% का कौन से इंजन को कितना मिला?”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox