क्या आप किसी नेता को आग पर चलते हुए देखा है, खासकर किसी पूजा के दौरान…अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही नजारा दिखाने वाले है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार को ओडिशा के पुरी जिले में झामू जात्रा में पूजा के दौरान जलते हुए कोयले के अंगारों पर चलने लगे. संबित पात्रा के तरफ से किए गए इस काम की हिन्दूओं के तरफ से खूब सराहना की जा रही है, तो वही इसको देखकर लोग आश्चर्य में भी पड़े हुए है…
आपको बता देंकि संबित पात्रा जलते हुए कोयले पर लगभग 10 मीनट तक चले. संबित पात्रा ने कोयले पर चलने का वीडियो खुद से ट्वीट भी किया और लिखा कि ”शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है। इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूँ.”
शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है।
इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूँ।… pic.twitter.com/oTciqW61Gj
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 11, 2023
संबित पात्रा के तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में आप देख सकते है कि संबित पात्रा अंगारों पर चल रहे और लोग फूल माला के सात उनके स्वागत में खड़े है. संबित पात्रा जब अंगारे पर चलते हुए, अंगारा पार कर जाते है, तब लोग उनका जोरदार स्वागत करने लगते है.
‘आपके दोनों हाथ में लड्डू’, पीएम ने अशोक गहलोत से और क्या कहा..?