होम / राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जाने पर किसने क्या कहा…?

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जाने पर किसने क्या कहा…?

• LAST UPDATED : April 11, 2023

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के साथ साथ कई दलों के राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा भी वापस ले लिया. चुनाव आयोग ने यह फैसला उनके घटते वोट शेयर को देखते हुए लिया है. इस बीच निर्वाचन आयोग के फैसले पर एनसीपी, टीएमसी और सीपीआई की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें पार्टियां आगे की राह बताने के साथ चुनाव आयोग पर टिप्पणी करती नजर आ रही है.

एनसीपी के लोकसभा सांसद सुनील तटकरे ने कहा “हम चुनाव आयोग के ऑर्डर की कॉपी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही पार्टी की ओर से अधिकारिक बयान दिया जाएगा. एनसीपी को शरद पवार ने 1999 में बनाया था और चुनावी सफलता के बाद पार्टी को 2000 में राष्ट्रीय पार्टी घोषित किया गया था.”

कर्नाटक चुनाव 2023: बीजेपी ने जारी की 189 उम्मीदवारों की लिस्ट

वहीं अगर बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बोला कि वो इस मामले में कानूनी प्रक्रिया देखने से पहले इलेक्शन कमीशन से अपील करेगी. सीपीआई ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लिए जाने पर कहा कि “चुनाव आयोग को यह फैसला करने से पहले इस पर भी विचार करना चाहिए था कि स्वतंत्रता आंदोलन में हमारी क्या भूमिका थी.” आगे उसने कहा कि हमारी आज भी पूरे देश में जनसमर्थन है.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox