होम / ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े 15 साल के लड़के का अपहरण, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े 15 साल के लड़के का अपहरण, CCTV में कैद हुई घटना

• LAST UPDATED : May 3, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार दोपहर एक रेस्टोरेंट मालिक के 15 साल के बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। घटना कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र की है, जहां पीड़ित लड़के के पिता का रेस्टोरेंट है. खैर, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग उसे जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे हैं. हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि लड़का अपनी मर्जी से इन लोगों के साथ गया था. पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: Delhi Schools Bomb Threat: स्कूलों को बम से उड़ाने के पीछे क्या था इरादा?…

ऐसे हुए लड़के का अपहरण

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर इलाके में शिव ढाबा है। घटना के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे एक स्कोडा कार होटल के पास सड़क पर रुकी। एक महिला कार से उतरकर होटल के अंदर चली गयी. कुछ देर बाद वह किशोर को साथ लेकर बाहर आई और उसे कार में बैठाकर भाग गई। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

देखें video

 

मामले में पुलिस ने दिया ये बयान

घटना के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अब तक की जांच में पता चला है कि कारोबारी का नाबालिग बेटा अपनी मर्जी से गया था. उसे सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर कार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मोबाइल लोकेशन की भी जांच की जा रही है। पुलिस अन्य सीसीटीवी भी जांच रही है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़का उन लोगों को जानता है जिन्होंने उसका अपहरण किया है।

ये भी पढ़े: UAE में फिर से ‘आफत की बारिश, कई उड़ानें रद्द होने के साथ इंटरसिटी…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox