Saturday, July 6, 2024
HomeNCRग्रेटर नोएडा में 5000 होम बॉयर्स को मिला मालिकाना हक, इन्हें हुआ...

ग्रेटर नोएडा में 5000 होम बॉयर्स को मिला मालिकाना हक, इन्हें हुआ जमकर फायदा

India News(इंडिया न्यूज़)Greater Noida Authority : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पिछले चार महीने में तक़रीबन पांच हजार फ्लैट खरीदारों को उनको उनका मालिकाना हक दिया। बता दें, इसके लिए कैंप लगाए गए और बिल्डर-खरीदारों को बुलाया गया। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इन रजिस्ट्री से प्राधिकरण को करीब 100 करोड़ का राजस्व इसके अलावा है। इसके अलावा लगभग सरकार को भी150 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के रूप में मिले।

ऐसे मिला घर खरीदारों को हक़

बता दें, नॉएडा -ग्रेटर नॉएडा में होम बॉयर्स रजिस्ट्री के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन करते थे। बिल्डरों ने फ्लैट पर कब्जा तो दे दिया, लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं हुई थी। इसलिए वह मालिकाना हक के लिए परेशान थे। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक मुहिम शुरू की। रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाए गए। इसमें निबंधन विभाग के अफसरों को भी बुलाया गया ताकि खरीदारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके बाद परियोजना के हिसाब से खरीदारों को इसकी सूचना मुहैया कराइ गई। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आए। करीबन पिछले चार-पांच महीने में पांच हजार फ्लैट खरीदारों ने अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली। इस प्रकार उन्हें उनको मालिकाना हक मिला।

ALSO READ : Delhi Air Pollution: दिल्ली की आबोहवा हुई बेहद खराब, जानें आज का AQI

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular