India News, (इंडिया न्यूज), Ghaziabad News : गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बता दें, इरशाद कॉलोनी क्षेत्र में एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुरंग देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीँ, मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें, आज यानि सोमवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंधमारी की साजिश रची गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एयरबेस की बाउंड्री वॉल से लगी इरशाद कालोनी के पास सुरंग खोदी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीला मोड़ थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की। अब ताजा जानकारी सामने निकलकर आई है कि फिलहाल सुरंग को मिट्टी से भर दिया गया है। वहीँ, मामले में संजीदगी बरतते हुए एयरबेस सुरक्षा अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।
also read : Article 370: ‘यह आशा की किरण है, उज्जवल भविष्य का वादा है…’ SC के फैसले पर बोले PM मोदी