India News (इंडिया न्यूज़),Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, यहाँ एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर पीने से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, अंकित कुमार नाम का शख्स अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए खेड़कीदौला सेक्टर 90 स्थित लाफोरस्टा रेस्टोरेंट में गया था। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने माउथ फ्रेशनर खाया, उनकी हालत बिगड़ने लगी।
कुछ ही देर में मुंह से खून निकलने लगा। लेकिन, रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ वहीं खड़े होकर ये सब देखते रहे। इसके बाद अंकित ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया।