होम / Gurugram : लड्डू गोपाल खुद ही झूल रहे झूला, दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता

Gurugram : लड्डू गोपाल खुद ही झूल रहे झूला, दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Gurugram News: गुरुग्राम के एस्सल टॉवर में भगवन कृष्ण अपनी लीला दिखा रहे हैं, जहां लड्डू गोपाल पिछले 3 दिनों से लगातार झूल रहे हैं। जी हां आपने सही सुना। हम बात कर रहे है एस्सल टॉवर के एमरल्ड कोर्ट डी-301की जहां पेशे से इवेंट मैनेजमेन्ट कम्पनी के मालिक मनीष टन्डन पिछले 13 सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।

झूले में बीते 3 दिन से अपने आप झूल रहे हैं कान्हा जी

मनीष की माने तो 13 साल पहले उन्होंने अपने घर मे लड्डू गोपाल के विग्रह में विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा की थी और तब से लड्डू गोपाल उनके परिवार का हिस्सा हैं और वह सिर्फ जन्माष्टमी पर ही झूला झुलाते है लेकिन मंगलवार को जब उन्होंने मंदिर में देखा तो लड्डू गोपाल का झूला अपने आप ही चलने लगा। मनीष की माने तो पहले तो उन्होंने इसकी वजह कोई साइंटिफिक लगी लेकिन हाथ से रोकने के बाद तो झूला रुक गया लेकिन हाथ हटाते ही फिर झूला चलने लगा तो इस चमत्कार को वह रात ढाई बजे तक देखते रहे और पूजा अर्चना करते रहे।

दूर दूर से दर्शन करने पहुंच रहे हैं लोग

इसके बाद मैंने अपने परिवार को बताया। हम लोग दो दिनों तक लगातार ऐसा होते देखते रहे और फिर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। फिर जिसे भी इसके बारे में पता चला वह हमारे घर दर्शन के लिए आने लगा। फिर ये खबर पूरे शहर में फैल गई और अब लोग ये नजारा देखने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसे चमत्कार मान रहे हैं, यह हमारे घर में भगवान का आशीर्वाद रहा है। लड्डू गोपाल का झूला अपने आप चल रहा है। वहीँ, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये भगवान का चमत्कार है, अब ये तो मुरली ही जानता है कि वो क्या संकेत दे रहा है।

ये भी पढ़े:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox