India News (इंडिया न्यूज़),Gurugram News: गुरुग्राम के एस्सल टॉवर में भगवन कृष्ण अपनी लीला दिखा रहे हैं, जहां लड्डू गोपाल पिछले 3 दिनों से लगातार झूल रहे हैं। जी हां आपने सही सुना। हम बात कर रहे है एस्सल टॉवर के एमरल्ड कोर्ट डी-301की जहां पेशे से इवेंट मैनेजमेन्ट कम्पनी के मालिक मनीष टन्डन पिछले 13 सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
मनीष की माने तो 13 साल पहले उन्होंने अपने घर मे लड्डू गोपाल के विग्रह में विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा की थी और तब से लड्डू गोपाल उनके परिवार का हिस्सा हैं और वह सिर्फ जन्माष्टमी पर ही झूला झुलाते है लेकिन मंगलवार को जब उन्होंने मंदिर में देखा तो लड्डू गोपाल का झूला अपने आप ही चलने लगा। मनीष की माने तो पहले तो उन्होंने इसकी वजह कोई साइंटिफिक लगी लेकिन हाथ से रोकने के बाद तो झूला रुक गया लेकिन हाथ हटाते ही फिर झूला चलने लगा तो इस चमत्कार को वह रात ढाई बजे तक देखते रहे और पूजा अर्चना करते रहे।
इसके बाद मैंने अपने परिवार को बताया। हम लोग दो दिनों तक लगातार ऐसा होते देखते रहे और फिर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। फिर जिसे भी इसके बारे में पता चला वह हमारे घर दर्शन के लिए आने लगा। फिर ये खबर पूरे शहर में फैल गई और अब लोग ये नजारा देखने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसे चमत्कार मान रहे हैं, यह हमारे घर में भगवान का आशीर्वाद रहा है। लड्डू गोपाल का झूला अपने आप चल रहा है। वहीँ, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये भगवान का चमत्कार है, अब ये तो मुरली ही जानता है कि वो क्या संकेत दे रहा है।