Friday, July 5, 2024
HomeNCRHoli 2024: होली पर रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, चलेंगी...

Holi 2024: होली पर रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, चलेंगी 26 स्पेशल ट्रेनें

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Holi 2024: जैसे-जैसे रंगों का त्योहार होली नजदीक आ रहा है, ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना और भी मुश्किल होता जा रहा है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इससे उन लोगों के चेहरे पर थोड़ी निराशा दिख रही है जो होली के मौके पर अपने घर जाने की योजना बना रहे थे। यह स्थिति कमोबेश सभी रूट की ट्रेनों में देखने को मिल रही है, लेकिन यूपी-बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी अभी से शुरू हो गयी है। यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने होली पर दिल्ली से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की भी घोषणा की गई है।

60% ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी

पूर्वाचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है। पिछले साल होली पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 17 ट्रेनों का संचालन किया गया था। साथ ही नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए। रेलवे ने इस बार होली पर पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। रेलवे की ओर से अब तक 26 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा हो चुकी है।

ये भी पढ़े: Payment Bank: अब UPI पेमेंट करने से पहले जान लें जरूरी बात

नियमित ट्रेन में अतिरिक्त कोच

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली पर ज्यादातर लोग उन ट्रेनों में यात्रा करने आते हैं जो नियमित रूप से चलती हैं। ऐसे में उन ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च के बाद ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

उत्तर रेलवे होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

  • मुंबई सेंट्रल-सराय रोहिल्ला स्पेशल (09003/09004)
  • यह स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक हर शुक्रवार शाम 4 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। यह 23 से 30 मार्च तक हर शनिवार शाम 5.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलेगी। रास्ते में यह बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, फुलेरा, रिंगस, रेवारी, गुड़गांव, दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
  • 04536 अंबाला कैंट-कटिहार जंक्शन आरक्षित स्पेशल 22 मार्च से शुक्रवार को और 04535 कटिहार जंक्शन अंबाला कैंट आरक्षित स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को चलेगी।
  • 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 23 मार्च से शनिवार, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 25 मार्च से सोमवार, 05051 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल 30 मार्च से शनिवार और 05052 सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल 1 अप्रैल से चलेगी।
  • इस बीच, 08571/08572 विशाखापत्तनम हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन आनंद-विहार टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल और 08475/08476 पुरी-निजामुद्दीन-पुरी स्पेशल भी चार यात्राएं करेंगी।

ये भी पढ़े: Education: इस राज्य में शिक्षकों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं…

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular