India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi: दिल्ली के डिप्टी CM मीनष सिसोदिया17 महीने बाद जेल से रिहा होकर आए, AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की खूब तारीफ की है। बता दें कि मनीष सिसोदिया ने CM केजरीवाल और उनकी जमकर तारीफ की औऱ BJP सरकार पर जमकर हमला बोला है। मनीष मनीष सिसोदिया ने रविवार को बताया कि BJP को दिल्ली के CM केजरीवाल से काफी समस्या है, क्योंकि उन्होंने 8 साल में इतना काम कर दिया है कि ,जितना उनकी सरकारें 20 में नहीं कर पाई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा में शामिल हो रहे मनीष सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल पूरे देश में लोकप्रिय नेता हैं, क्योंकि उन्होंने स्कूल की संख्या बढ़वाई हैं। मनीष सिसोदिया ने बताया कि , ‘अरविंद केजरीवाल मात्र ऐसे CM हैं जिन्होंने आम जनता के लिए बिजली के बिल माफ कर दिया, जबकि देश औख दुनिया में बिजली महंगी हुई है साथा ही सरकारी अस्पतालों में फ्री में इलाज व्यवस्था कराई।
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया कि , ‘BJP को दिक्कत है कि CM अरविंद केजरीवाल ने अपने 7-8 साल में इतना काम कैसे कर के दिखा दिया, जितना BJP शासित राज्यों के CM अपने 20 सालो में नहीं कर पाए। बता दें कि देश में एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां उन्होंने बिजली बिल माफ कर दिया हो या फिर सरकारी स्कूलों की हालत सही कर दी हो। इसलिए ये लोग CM अरविंद केजरीवाल से काफी डरते हैं यह ही कारण उन्होंने CM केजरीवाल को जेल में डाल दिया।’
ये भी पढ़े: Assembly CAG report: दिल्ली LG ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, केजरीवाल सरकार पर लगाया बड़ा आरोप