India News (इंडिया न्यूज़) Notes blown away by a speeding vehicle: आज के दौर में हर एक इंसान को पैसे की जरूरत है। लोग पैसा कमाने घर से कितने दूर – दूर तक जाते है। ऐसे में अगर कोई पैसे को हवा में उड़ता है तो आपके दिमाग में शादी का सीन जरूर सामने आ जाता होंगा। लेकिन नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार रेंज रोवर कार से एक लड़का पैसा उड़ा रहा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लिया।
नोएडा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सेक्टर 20 में रात के समय तेज रफ्तार रेंज रोवर की खिड़की से कुछ लोग लापरवाही से पैसे फेंकते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे इस वीडियो में कुछ लोग चलती कार के अंदर बैठे हुए हैं जबकि अन्य अंदर हैं।
नोएडा की सड़क पर दिखा रहीसी का परचम लग्जरी गाड़ी में सवार नोटो को उड़ाता दिखा शक्स दूसरे कार से बनाई जा रही रील विडियो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल सेक्टर 20 क्षेत्र का बताया जा है वायरल @Uppolice @CP_Noida @dgpup @noidatraffic pic.twitter.com/ffwAGzszOM
— Raajesh Khatri (@KhatriRajeesh) February 22, 2024
एक स्कॉर्पियो ने कार के बाहर सड़क पर नकदी फेंककर कृत्य को रिकॉर्ड किया। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने लापरवाह व्यवहार की आलोचना की और पुलिस से यातायात नियमों की अनदेखी करने और दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
एक यूजर एक्स (पूर्व में ट्विट्टर) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लग्जरी कार में एक शख्स नोट उड़ाता दिख रहा है। दूसरी कार से रील वीडियो बनाया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह इसी कार का है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और भारी जुर्माना लगाया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उन पर ₹21,000 का जुर्माना लगाया।