India News(इंडिया न्यूज),Asia cup 2023: एशिया कप की मेजबानी का टसल अब भी बरकरार है। बीते 8 मई के फैसले को पीसीबी ने मानने से इनकार दिया है। पीसीबी एक बार फिर नए प्रस्ताव के साथ सामने आया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 8 मई के बाद पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) की बुधवार(10 मई) को बैठक हुई है।
इसमें पीसीबी की ओर से दो भागों में एशिया कप का आयोजन कराने का प्रस्ताव रखा गया है। पहले चरण के दौरान भारत को छोड़कर अन्य सभी टीमें पाकिस्तान में मैच खेलेंगी। दूसरे चरण के दौरान भारत सहित अन्य सभी टीमें यूएई में एशिया कप के मैच खेलेंगी। साथ ही कहा गया कि अगर यह प्रस्ताव ठुकराया गया तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा।
इससे पहले 8 मई को दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा कारणों की वजह से भारत के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका भी पाकिस्तान में एशिया कप कराने के विरोध में आ गए। दोनों बोर्ड सितंबर की गर्मी में यूएई में क्रिकेट खेलने के लिए भी तैयार नहीं हुए। इसके बाद एसीसी ने एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराने का फैसला किया।
हालांकि अधिकारियों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान में एशिया कप न होने की स्थिति में श्रीलंका को दूसरे विकल्प के तौर पर रखा जा सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है।
Also Read: Asia cup 2023:क्या पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा एशिया कप 2023? जानें क्या हैं लेटेस्ट अपडेट