India News(इंडिया न्यूज), Asia cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अपने फैसले में बड़ा बदलाव किया है। ACC के नए बदलाव के मुताबिक पाकिस्तान में आयोजित हो रहे एशिया कप को विवाद के कारण, अन्य सदस्य देश में कराने का फैसला किया गया है। दरअसल, गत 8 मई को दुबई में बीसीसीआई(BCCI) और पीसीबी(PCB) अध्यक्ष और अन्य सदस्य देशों के चीफ की बैठक हुई। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) की ओर से कहा गया है कि भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान में नहीं खेलने की स्थिति में वह उनका मुकाबला ‘न्यूट्रल वेन्यू’ में कराएगी। इस ‘हाइब्रीड मॉडल’ पर एसीसी अध्यक्ष व अन्य सदस्य देशों की सहमति नहीं बनने के बाद इसे खारिज कर दिया गया।
पाकिस्तान से मेजबानी वापस लेने के बाद एसीसी जल्द ही इसके नए मेजबान देश की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। इस सूची में श्रीलंका का नाम सबसे ऊपर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि श्रीलंका में एशिया कप होने की प्रबल संभावना है। वहीं दूसरी ओर संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप खेलने से बहिष्कार भी कर सकता है। इस स्थिति में बोर्ड को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत-पाकिस्तान इस टुर्नामेंट में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। दोनों के बीच के मुकाबले को देखने के लिए हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचते हैं। ब्रॉडकास्टर्स को भी इस मुकबले से करोड़ो की कमाई होती है।
Also Read: केएल राहुल की जगह ईशान किशन खेलेंगे ICC WTC फाइनल, BCCI…