होम / AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की शानदार जीत, डेविड वॉर्नर को चुना गया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की शानदार जीत, डेविड वॉर्नर को चुना गया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

• LAST UPDATED : December 29, 2022

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में करारी हार दी है। तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त बना ली है। मेलबर्न में हुए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा है। ये जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना लगभग तय है।

डेविड वॉर्नर ने निभाई अहम भूमिका

टीम को जीताने में डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई है। इस मैच में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले वॉर्नर ने दोहरा शतक लगाया।  बता दें कि सौवें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले वॉर्नर जो रूट के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, उनको बेहतरीन बैटिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब दिया गया है। प्रजेंटेशन सेरेमनी में दोहरा शतक जड़ने वाले वॉर्नर का आत्मविश्वास देखने लायक था।

अफ्रीका को एक पारी व 182 रन से हराया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गई है। बता दें कि इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट में मेजबानों ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से करारी मात दी थी। वहीं, मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से हराया। इसके बाद साउथ अफ्रीका को इस हार के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ी कम हो गई हैं। हालांकि टेबल पॉइंट्स को देखा जाए तो अभी भी मेहमान टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में 17 महीने बाद शिखा पांडेय की हुई वापसी, टी20 महिला विश्व कप के लिए मिला अवसर

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox