नई दिल्ली: ब्रिटेन के बर्मिंघम में कल कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत हो गयी है। पहले दिन गेम्स में 16 गोल्ड दांव पर थे। जिनमें से कुल 8 गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 गोल्ड के साथ ही 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल पर भी अपना कब्जा जमाया। इसीलिए ऑस्ट्रेलिया पहले दिन कुल 16 पदकों के साथ पहले नंबर पर रहा। पहले दिन 9 देशों को पदक जीतने में सफलता मिली। वहीं, भारत के हाथ पहले दिन कुछ नहीं लगा।
मेडल टेबल में न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा, जिसने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ कुल 7 पदक जीते हैं। मेजबान इंग्लैंड तीसरे स्थान पर रहा। उसने पहले दिन 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हासिल किए। इंग्लैंड ने कुल 10 पदक हासिल किए।
यहां जानिए इन टॉप-3 देशों के अलावा और किन-किन देशों के को मेडल मिले-
नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल
1 ऑस्ट्रेलिया 8 4 4 16
2 न्यूजीलैंड 3 3 1 7
3 इंग्लैंड 2 5 3 10
4 कनाडा 1 2 1 4
5 स्कॉटलैंड 1 1 4 6
6 बरमुडा 1 0 0 1
7 वेल्स देश 0 1 1 2
8 साइप्रस 0 0 1 1
9 आयरलैंड 0 0 1 1
ये भी पढ़ें: टूर्नामेंट के पहले क्रिकेट मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा, हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार