इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
कल हुए मैच में Mumbai Indians के विरूद्ध नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) पर एक मैच के लिए बैन का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। मैच में जहां एक ओर LSG ने 168 रन बनाए तो वहीं मुंबई MI को सिर्फ 132 रनों के स्कोर पर रोक कर 36 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया।
मैच को शानदार तरीके से जीतने के बाद भी IPL गवर्निंग काउंसिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Supergiants) के विरूद्ध जुर्माने का ऐलान किया है। दरअसल यह सजा LSG पर धीमी गती से ओवर डालने के कारण लग रहा है। कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख रुपये, टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, जुमार्ना लगाया गया है।
IPL के इस सीजन में ये टीम नई है लेकिन इस टीम ने यह गलती दोबारा से दोहराई है। पहली गलती भी मुंबई के ही खिलाफ की थी । यह दूसरी बार है जब केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पर स्लो स्पीड से ओवर डालने पर जुमार्ना लगा है। दिलचस्प है कि पहली बार भी 16 अप्रैल को मुंबई के ही खिलाफ हुए मुकाबले में लखनऊ ने निर्धारित समय के अनुसार ओवर पूरे नहीं किए थे और कप्तान के साथ पूरी टीम ने जुमार्ना भरा था। उस मुकाबले में भी केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया था और अपनी टीम को जीत दर्ज कराई थी।
Read More : 15 करोड़ का खिलाड़ी 8 रन बनाकर आउट, टीम की हार का बना मुख्य कारण
Also Read : Garena Free Fire Max Redeem Code Today 25 April 2022