नागपुर/ खेल सामाचार (Border Gavaskar Trophy 2023: In the first innings of the first Test match, India bundled out Australia for just 177 runs) : जडेजा ने आज पांच विकेट झटक कर अपने करियर का 11वां 5 विकेट हॉल पूरा किया।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले इनिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 177 रनों पर समेट दिया। आज का दिन पूरे तरीके से भारतीय टीम में पांच महीनों के बाद वापसी कर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का रहा। रवींद्र जडेजा टीम में घुटने के सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को 2 रन की स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने पहले झटका दिया। सिराज ने उस्मान ख्वाजा को मात्र एक रन के स्कोर पर आउट किया। जडेजा ने आज पांच विकेट झटक कर अपने करियर का 11वां 5 विकेट हॉल को पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा का यह ‘चौथा’ 5 विकेट हॉल है।
क्रीज पर अपनी नजरें गड़ाए मार्नस लाबुशेन को जडे़जा ने 49 रन की स्कोर पर चलता किया। ठीक अगली गेंद पर ही जडेजा ने मैट रेनशॉ को एलबीडबल्यू कर अपना शिकार बनाया। इसके बाद अनुशासन से खेल रहे स्टीव स्मिथ को जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर स्मिथ को चकित कर दिया। जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी।
छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंड्सकॉम्ब को जडेजा ने 31 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई स्पीनर टोड मर्फी को जडेजा ने शून्य की स्कोर पर चलता किया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एक टेस्ट सीरीज है। इस सीरीज का नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एलन बॉर्डर और भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है। इन दोनों ने अपने करियर में 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं और दोनों ने ही सबसे अधिक टेस्ट रन करियर रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। अगर यह टेस्ट सीरीज ड्रा रहती है तो ट्रॉफी उस टीम के पास रहेगी जिसने पिछली बार इस ट्रॉफी को जीता था। अभी यह ट्रॉफी भारत के पास है और आज यानी 09 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। यह टेस्ट सीरीज 13 मार्च को खत्म होगी।
ये भी पढ़ें :- Share Market Today: बाजार में आज हल्की तेजी, सेंसेक्स 142 और निफ्टी 21 अंक बढ़कर बंद, अडाणी इंटरप्राइज भी से गिरा