इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
बार्सिलोना के कैंप नाऊ स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच के दर्शकों की उपस्थिति अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस शुक्रवार को 91,648 दर्शकों ने महिला चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण के दौरान बार्सिलोना और वोल्फ्सबर्ग के बीच भिड़ंत को देखने के लिए पहुंचे।
बार्सिलोना ने इस मैच में 5-1 से जीत हासिल करके यूईएएफ फाइनल की ओर अपना कदम बढ़ाया। मैच का दूसरा चरण 30 अप्रैल को जर्मनी में होने वाला है। विजेता टीम 21 मई को ट्यूरिन में लियोना या पेरिस सेंट जर्मन से भिड़ने वाले है। इससे पहले पिछले महीने रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए मैच में 91,533 दर्शक पहुंचे थे। तब भी बार्सिलोना ने अपनी जीत दर्ज की थी।
इससे पहले, 1999 महिला विश्वकप के फाइनल के दौरान जब यूएस और चीन टीमों का आमना सामना रोज बाउल स्टेडियम में हुआ था, तब 90,185 दर्शक मैच देखने के लिए वाहां मौजूद थे। उस रिकॉर्ड को 23 सालों के बाद पिछले महीने कैंप नाऊ स्टेडियम के दर्शकों ने तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 के 36वें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होगी टक्कर