फुटबॉल की दुनिया में सबसे मशहूर नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिसने क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागे हैं। रविवार को एवरटन के खिलाफ खेले जा रहे इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के एक मुकाबले में खिलाड़ी ने शानदार गोल दागकर यह बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है।
आपको बता दें कि इस गोल की बदौलत रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच में भी जीत हासिल की हैं। 20 साल पहले खिलाड़ी ने स्पोर्टिंग लिस्बन से अपने क्लब फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी और इन 20 सालों में वह स्पोर्टिंग के साथ-साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंतस की ओर से खेलते आए है। खिलाड़ी ने अब तक कुल 944 मैच खेले हैं और 700 गोल दागे है।
आपको इस बात की जानकारी दें दे कि रोनाल्डो ने इंटरनेशनल गोल में सबसे ज्यादा गोल जमाए है। इसके अलावा रोनाल्डो का कहना है कि वह यूरो कप 2024 तक अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं और फिलहाल उनका फुटबॉल से संन्यास लेने का कोई विचार नहीं है।
ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप के लिए अभी भी अधूरी है टीम इंडिया, बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान अभी बाकी