CWG 2022 Day 10 Indian Winners: बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 7 अगस्त को 10वां दिन भारत के लिए अब तक का सबसे शानदार दिन साबित हुआ। इस दिन भारत ने 5 गोल्ड समेत 15 पदक हासिल किए। इसी के साथ भारत के कुल पदक की संख्या 50 पार के हो गई है। बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ी अब तक 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक अपनी झोली में डाल चुके हैं।
10वें दिन भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी-
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड को हरा कर जीत हासिल की। 16 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ में कोई पदक अपनी झोली में डाला है।
महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में नीतू ने इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान से जीतकर गोल्ड हासिल किया।
पुरुषों के फ्लाईवेट कैटेगरी (48-51 किग्रा) के फाइनल में अमित ने इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड से जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अमित ने इंग्लिश बॉक्सर को 5-0 से हरा दिया।
पुरुषों के ट्रिपल जंप में भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड अपने नाम किया।
पुरुषों के ट्रिपल जंप में भारत के अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर लंबी छलांग लगाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।
पुरुषों की 10000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने कांस्य पदक अपनी झोली में डाला। उन्होंने 38:42.33 मिनट में अपनी रेस को समाप्त किया।
महिलाओं की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अन्नू रानी ने 60 मीटर दूर भाला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला।
टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स में शरथ कमल और साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वाश के मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया।
बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों 21-15, 21-18 में हराया.
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन से जीकतर गोल्ड हासिल किया। फाइनल मुकाबले में यह जोड़ी 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से जीत गई।
बॉक्सिंग की हेवीवेट कैटेगरी (92 KG) में सागर अहलावत ने सिल्वर जीता।
यह भी पढ़ें: आज फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इस पूरे हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम-