Tuesday, July 9, 2024
Homeस्पोर्ट्सCWG 2022 Day 10 Indian Winners: 10वें दिन मेडल की हुई बरसात,...

CWG 2022 Day 10 Indian Winners: बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 7 अगस्त को 10वां दिन भारत के लिए अब तक का सबसे शानदार दिन साबित हुआ। इस दिन भारत ने 5 गोल्ड समेत 15 पदक हासिल किए। इसी के साथ भारत के कुल पदक की संख्या 50 पार के हो गई है। बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ी अब तक 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक अपनी झोली में डाल चुके हैं।

10वें दिन भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी- 

हॉकी- ब्रॉन्ज

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड को हरा कर जीत हासिल की। 16 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ में कोई पदक अपनी झोली में डाला है।

नीतू- गोल्ड

महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में नीतू ने इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान से जीतकर गोल्ड हासिल किया।

अमित पंघाल- गोल्ड

पुरुषों के फ्लाईवेट कैटेगरी (48-51 किग्रा) के फाइनल में अमित ने इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड से जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अमित ने इंग्लिश बॉक्सर को 5-0 से हरा दिया।

एल्डोस पॉल- गोल्ड

पुरुषों के ट्रिपल जंप में भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड अपने नाम किया।

अब्दुल्ला अबुबकर- सिल्वर

पुरुषों के ट्रिपल जंप में भारत के अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर लंबी छलांग लगाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।

संदीप- ब्रॉन्ज

पुरुषों की 10000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने कांस्य पदक अपनी झोली में डाला। उन्होंने 38:42.33 मिनट में अपनी रेस को समाप्त किया।

अन्नू रानी- ब्रॉन्ज

महिलाओं की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अन्नू रानी ने 60 मीटर दूर भाला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

निकहत जरीन- गोल्ड

बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला।

शरत कमल-साथियान गणानाशेखरन- सिल्वर

टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स में शरथ कमल और साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता।

दीपिका पल्लीकल-सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वाश के मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया।

किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज

बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों 21-15, 21-18 में हराया.

महिला क्रिकेट टीम- सिल्वर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। इसी कारण भारतीय टीम गोल्ड से चूकी लेकिन सिल्वर मेडल जीत लिया।
अचंता शरत कमल- श्रीजा अकुला- गोल्ड

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन से  जीकतर गोल्ड हासिल किया। फाइनल मुकाबले में यह जोड़ी 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से जीत गई।

त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद- ब्रॉन्ज
बैडमिंटन महिला डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी ने जीत हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला।
सागर अहलावत- सिल्वर

बॉक्सिंग की हेवीवेट कैटेगरी (92 KG) में सागर अहलावत ने सिल्वर जीता।

यह भी पढ़ें: आज फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, इस पूरे हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम-

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular