इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
कल हुए आईपीएल के 41वें मुकाबले में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़त दिल्ली कैपिटल्स के साथ थी। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 1 ओवर शेष रहते हुए 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले को अपनी टीम के नाम करने का क्षेय रोवमैन पॉवेल को जाता है। इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला था।
पहले मैच में भी दिल्ली की टीम ने जीत का परचम लहराया था। यह मैच हारने के साथ कोलकाता टीम इस सीजन की यह चौथी हार है। जिसके बाद कोलकाता अंक तालिका में छटे पायदान पर पहुंच गई है। हार का स्वाद चखने के बाद कोलकाता के लिए प्लेऑफ का रास्ता वेहद ही मुश्किल हो गया है।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने आई कोलकाता टीम की आरंभिक पारी बेहद खराब रही। टीम के दोनों ओपनर पावरप्ले के दौरान आउट होकर पेविलियन की ओर रवाना हो गए। पावरप्ले में कोलकाता की टीम दो विकेट गवाकर महज 29 रन ही बना पाई। इसके बाद बाबा इंद्रजीत महज 6 और सुनील नरेन डक पर कुलदिप यादव की गेंद पर पेविलियन चलते बने।श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने मिलकर पारी को संभाला। लेकिन श्रेयस 42 और राणा 57 रन बनाकर आउट हो गए। और दिल्ली की टीम के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। लेकिन जब दिल्ली के पांच विकेट गिरे तब शायद लगा की कोलकाता की टीम मैच में वापसी कर सकती है। लेकिन अक्षर पटेल ने 17 गेंद में 24 रन बनाकर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया बाकी का काम रोवमैन पॉवेल ने कर दिया। रोवमैन ने 16 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेलकर 19वें ओवर में ख्तम कर जीत को हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 4 विकटों से जीत लिया
Also Read : टोल प्लाजा पर अनियमितता बरतने वाले टोल प्रबंधकों को उपायुक्त ने लगाई फटकार
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…