Monday, July 15, 2024
Homeबड़ी खबरभारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला आज, सीरीज में 1 -1...

India News (इंडिया न्यूज़): वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानि मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, यह मैच दोनों टीमें के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आज जो टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम होगा। मालूम हो, यह आखिरी वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

1 -1 की बराबरी पर हैं दोनों टीमें

बात दें, भारत के लिहाज से ये मैच काफी अहम है क्योंकि रिकॉर्ड्स के मुताबिक टीम इंडिया साल 2006 से विंडीज में सीरीज नहीं हारी है. वहीं मेजबान कैरेबियाई टीम लंबे अरसे से चले आ रहे वनडे सीरीज के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। बता दें कि भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था जबकि विंडीज ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत –रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।

वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलीक एथनाज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, जायडेन सील्स, गुडाकेश मोटी, यानिक कैरियो।

ALSO READ ; भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आज ; सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular