India News (इंडिया न्यूज़) ; भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को बेशब्री से इंतजार है। आईसीसी ने इस महामुकाबले की तारीख 15 अक्टूबर को तय की है। सामने आई शेड्यूल के मुताबिक, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब सामने ये खबर निकल कर आ रही है कि मैच की तारीख बदली जा सकती है। क्योंकि इस दिन नवत्रि का त्योहार है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर मैच की तारीख बदलने की गुजारिश की गई है।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। हालाँकि, नवरात्र के चलते इसकी तारीख बदलने पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो, गुजरात में नवरात्र के दरम्यान गरबा का आयोजन भी होता है। ऐसे में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा हो सकता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को तारीख में बदलाव करने की सलाह दी है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारत- पाकिस्तान का यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को रखने की चर्चाएं हो रही हैं, जिससे सुरक्षा की समस्या हल हो सकती है। ज्ञात हो, भारत- पाकिस्तान का मैच फाइनल मैच से भी ज्यादा रोमांचक होता है।
also read ; बरसात ने दिया आई फ्यू नामक संक्रमण को जन्म ; जानें इसके लक्षण और इससे बचाव के तरीके