होम / Fifa WC 2022 Opening Ceremony: आज से शुरू हो रहा फीफा वर्ल्ड कप, ओपनिंग सेरेमनी में दिखेगा BTS बैंड

Fifa WC 2022 Opening Ceremony: आज से शुरू हो रहा फीफा वर्ल्ड कप, ओपनिंग सेरेमनी में दिखेगा BTS बैंड

• LAST UPDATED : November 20, 2022
Fifa WC 2022 Opening Ceremony:

Fifa WC 2022 Opening Ceremony: आज से 22वें फुटबॉल विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है जो इस बार कतर में हो रहा है। दर्शक रविवार के दिन भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे इसकी शानदार ओपनिंग सेरेमनी देख सकेंगे, जिसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं। बता दें कि इस सेरेमनी में कोरियन बैंड BTS भी शामिल हैं, जो यहां धमाल मचाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी होने के बाद ओपनिंग मैच भी आज ही होना है जो कतर और एक्वाडॉर के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले दिन क्या-क्या होने वाला है।

आज होगी ओपनिंग सेरेमनी

आज से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है। जिसकी आज धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी है साथ ही एक मैच भी है। बता दें कि मिडिल ईस्ट में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार हो रहा है।

ये फेमस बैंड कर रहा परफॉर्म

भारतीय समयानुसार, आज शाम 7.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी। इसमें कोरियन बैंड बीटीएस (BTS) भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं, मालुमा, निकी मिनाज़, मरियम फेरेस यहां पर इस वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग परफॉर्म करने वाले हैं।

यहां हो रहा सेरेमनी का आयोजन 

बता दें कि अल-बेयत स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित हो रही है। लगभग 60 हज़ार दर्शक यहां शामिल हो सकते हैं। राजधानी दोहा से इसकी दूरी सिर्फ 40 किमी है।

भारत में यहां देखें फीफा वर्ल्ड कप

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा। इसके साथ ही इसका प्रसारण एचडी चैनल पर होगा। वहीं, ऑनलाइन प्रसारण जियो सिनेमा, जियो टीवी और उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

नोरा फतेही भी आएंगी नजर

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही हर दिन आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। यहां पर फैन फेस्टिवल की व्यवस्था की गई है। यहां दुनियाभर से आए दर्शकों के लिए अलग-अलग आर्टिस्ट अपना धमाल दिखाएंगे। 29 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: तू मेरा है और मेरा ही रहेगा! सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुई शहनाज गिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox