Fifa World cup 2022: कतर में चल रहा फुटबॉल विश्व कप अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस विश्व कप में एक से बड़े एक उलट फेर देखने को मिले हैं। बता दें पहले क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन ब्राजील के सामने क्रोएशिया की चुनौती है। क्रोएशिया की टीम पिछली बार फाइनल में हारी थी। वहीं, ब्राजील 2014 के बाद से सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। वह पिछली बार 2018 में क्वार्टर फाइनल में हार गया था। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभवाना हैं।
2002 में जर्मनी को फाइनल में हराने के बाद से ब्राजील का नॉकआउट मैचों में यूरोप की टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है। फ्रांस ने 2006, नीदरलैंड ने 2010, जर्मनी ने 2014 और बेल्जियम ने 2018 में हराकर बाहर किया। इनमें से तीन बार वह क्वार्टर फाइनल (2006, 2010 और 2018) में बाहर हुआ। जर्मनी ने 2014 के सेमीफाइनल में उसे हराया था।
ब्राजील की टीम क्रोएशिया के खिलाफ पिछले चार मैचों भी नहीं हारी है। इस दौरान उसने तीन जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। क्रोएशिया की टीम दक्षिण अमेरिकी टीम के खिलाफ विश्व कप में पांच बार खेली है। इस दौरान उसे सिर्फ एक जीत मिली है। उसने 2018 में अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। चार में से दो हार उसे ब्राजील के खिलाफ मिली है। ब्राजील ने उसे 2006 में 1-0 और 2014 में 3-1 से हराया था। दोनों ग्रुप दौर के मैच थे।
ये भी पढ़े: एक बार भरे प्रीमियम और पाएं हजारों रुपये की पेंशन