FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी ने एक बार फिर कमाल दिखाया है। शनिवार के दिन रात को मैक्सिको के खिलाफ हुए मैच में अर्जेंटीना ने 2-0 से जीत हासिल की है। यहां अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का कमाल देखने को मिला। इन्होंने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। इसके साथ ही युवा प्लेयर एन्ज़ो फर्नांडिज ने भी अर्जेंटीना के लिए गोल दागा, जिसके बाद टीम की जीत पक्की हो गई।
आपको बता दें कि यह मुकाबला जीतना अर्जेंटीना के लिए बेहद जरूरी था। क्योंकि पिछले मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया था। इसे फुटबॉल इतिहास के बड़े उलटफेर में से एक माना गया। राउंड ऑफ 16 की रेस में जगह बनाए रखने के लिए इस मैच में जी हासिल करनी बेहद जरूरी थी।
अर्जेंटीना ने इस मुकाबले के लिए अपने स्क्वॉड में कुल 5 बदलाव किए थे। मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच बहुत टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। वहीं, दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने अपने गेम को बढ़ाया और लीजेंड लियोनेल मेसी ने कमाल कर दिखाया।
अर्जेंटीना जो कि ग्रुप-सी में है और अभी दूसरे नंबर पर है। अर्जेंटीना ने दो मुकाबले खेले हैं, इनमें में से एक में वे जीते हैं और एक में हार मिली है। बता दें कि अर्जेंटीना के कुल 3 प्वाइंट हैं और ग्रुप में पोलैंड चार प्वाइंट के साथ टॉप पर है।
ये भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश के चलते रुका मैच, रद्द हो सकता है मुकाबला