FIFA World Cup 2022: FIFA विश्व कप 2022 का पहला नॉकआउट मैच बीते दिन यानी शनिवार, 3 दिसंबर को खेला गया है। जहां नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 3-1 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है। जिसके बाद अब नीदरलैंड्स का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया या अर्जेंटीना के साथ होगा। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2014 के बाद नीदरलैंड्स क्वार्टर फाइनल में पहुंची है क्योकि 2018 में नीदरलैंड्स फाइनल नहीं खेल पाई थी।
बता दें कि इस मैच में नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 3-1 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच का पहला गोल नीदरलैंड्स के मेम्फिस डिपाय ने किया है। बता दें कि डिपाय ने 10वें मिनट पर आकर यह गोल किया। जिसके बाद हाफ टाइम से पहले ही डेली ब्लिंड ने दूसरा गोल किया। जिससे नीदरलैंड्स टीम मैच में 2-0 से आगे पहुंच गई।
एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर) ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), डेनजेल डम्फ्रीज, मेम्फिस डिपाय, डेवी क्लासेन, मार्टन डी रून, नाथन एके, डेली ब्लाइंड, कोडी गैक्पो और फ्रैंकी डी जॉन्ग।
मैट टर्नर (गोलकीपर), सर्जिनो डेस्ट, टिम रीम, एंटोनी रॉबिन्सन, वॉकर जिम्मरमैन, क्रिश्चियन पुलिसिच, टायलर एडम्स, यूनुस मुसाह, टिम वेह, वेस्टन मैककेनी और जीसस फरेरा।
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर दोबारा विज्ञापन शुरू करेगा Amazon, इतनें डॉलर करेगा खर्ज