India News (इंडिया न्यूज़) : वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में युवा चेहरों को मौका दिया गया है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहतरीन वापसी की कोशिश करेगी। मालूम हो, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 : 00 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस आधा घंटे पहले 7:30 बजे होगा।
बता दें, ब्रायन लारा स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला गया है। जो साल 2022 में यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। तब भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया था। इस लिहाज से देखा जाए तो यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। मालूम हो, दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक पावर हिटर्स मौजूद हैं। फैंस को रोमांचक मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात दिख सकती है।
भारत: यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मैककॉय, ओशाने थॉमस।
also read ; 4 अगस्त को होगा टाइटलर की अग्रिम जमानत पर फैसला, सीबीआई ने किया विरोध