IPL2023 GT vs CSK:आईपीएल 2023(IPL 2023) के उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाईटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतने के बाद फिल्डिंग का फैसला करते गुजरात टाईटंस ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और डेवोन कॉनवे तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक ओर मैदान पर टिके रहे और टीम के स्कोर को लगातार तेज गति से बढ़ाते रहे। लगभग अंत तक बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि सीजन का पहला शतक गायकवाड़ के बल्ले से उदघाटन मुकाबले में ही लग जाएगा लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह 18 वें ओवर में अलजारी जोसेफ का शिकार बने।
शुरुआत में ऐसी खबर सामने आई कि कप्तान एमएस धोनी उद्घाटन मुकाबले में नहीं खेल पाएगें क्योंकि उनके घुटने में चोट थी जो कि मैदान पर साफ भागते हुए दिख रहा था। हालांकि अंतिम ओवर में आकर उन्होंने बल्लेबाजी की और 7 गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका लगाया।
गेंदबाजी करते हुए राशिद खान अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने मोइन अली और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। वहीं मो.शमी ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी कर 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को 2 और जोशुआ लिटिल को 1 विकेट प्राप्त हुआ।