India News(इंडिया न्यूज़), Harmanpreet Kaur: जो 46 साल तक नहीं हुआ। हरमनप्रीत कौर की टीम ने ऐसा किया। महिला टेस्ट क्रिकेट में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच जीत लिया है। अब तक खेले गए 12 टेस्ट मैचों में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है। उन्होंने कई बार पुरुष टीम को ऐसा करते देखा था। भारत को यह ऐतिहासिक सफलता हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मिली है।
मुंबई टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन वह अपने स्कोर में सिर्फ 28 रन ही जोड़ सकी और 5 विकेट गंवाए। इस तरह भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 75 रन का आसान लक्ष्य मिला। भारतीय महिलाओं ने इस ऐतिहासिक जीत का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में 74 रन बनाकर रन आउट होने वाली स्मृति मंधाना दूसरी पारी में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम को जीत दिलाकर ही उन्होंने दम लिया।
Back-to-back Test wins for @BCCIWomen! 🏏 They yearned for the purest form, and they conquered it with brilliance. Kudos to @ImHarmanpreet, @mandhana_smriti, @amolmuzumdar11, and our phenomenal girls, backed by the incredible support staff. History made today! 🇮🇳#INDvsAus… pic.twitter.com/gFMp6QVxop
— Jay Shah (@JayShah) December 24, 2023
एक कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर यह जीत हरमनप्रीत कौर के लिए ऐतिहासिक सफलता है। क्योंकि, इससे पहले किसी भी भारतीय महिला कप्तान ने ये सफलता हासिल नहीं की थी। हरमनप्रीत की टीम ने बता दिया कि वो भी ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराने में सक्षम हैं। टीम की इस सफलता में स्मृति मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा का भी अहम योगदान रहा। उनके अलावा गेंद से स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर का योगदान सराहनीय रहा।
Back to Back wins in Test Cricket for #TeamIndia 🇮🇳👏
Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3Hg97xl29b
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
इसे भी पढ़े: