होम / IND vs BAN 1st Test: भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन, ऐसी रही बांग्लादेश की बॉलिंग

IND vs BAN 1st Test: भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन, ऐसी रही बांग्लादेश की बॉलिंग

• LAST UPDATED : December 15, 2022

IND vs BAN 1st Test: इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव हो रहा है। भारतीय टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन यानी गुरुवार को पहली पारी में ऑलआउट होने तक 404 बनाए। इस बीच चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। वहीं, कुलदीप यादव ने 40 रनों का बेहद अहम योगदान दिया है। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम ने गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए। 

अश्विन-कुलदीप के बीच हुई अच्छी साझेदारी

टीम इंडिया के लिए मैच में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी का आगाज किया। इसके बाद अय्यर 86 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि उन्होंने 192 गेंदों  में 10 चौके लगाए। वहीं, अश्विन ने 58 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के भी जड़े। अश्विन और कुलदीप के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इन दोनों ने 200 गेंदों  में 87 रनों की साझेदारी निभाई।

बांग्लादेश की गेंदबाजी- 

बता दें कि बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने चार विकेट लिए। उन्होंने 31.5 ओवरों में 112 रन दिए और 6 मेडन ओवर निकाले। इसके बाद इस्लाम ने 46 ओवरों में 133 रन देकर 4 विकेट झटके और 10 मेडन ओवर निकाले। खालिद अहमद ने 20 ओवरों में 43 रन दिए और एक विकेट झटका। इसी के साथ उन्होंने  3 मेडन ओवर निकाले। वहीं, इबादत हुसैन ने 21 ओवरों में 70 रन देकर एक विकेट झटका। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में इन अभिनेत्रियों ने भी पहना है भगवा रंग, देखें कौन-कौन है शामिल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox