IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की 14 दिसंबर से शुरूआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच चटोग्राम में खेला जाएगा। भारत को इस मुकाबले से पहले एक बड़ झटका लगा था। क्योंकि टीम को नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना पहला टेस्ट खेलना होगा। बता दें कि रोहित चोट के कारण उन्हें पहले टेस्ट से बाहर किया गया है। ऐसे में उनकी जगह पर टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे।
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होगा।
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू हो जाएगा। मुकाबले का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। बता दें कि ये मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम होगा।
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले खेले गए थे। इस दौरान भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत- लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान और अनामुल हक़।
यह भी पढ़ें: 2023 में राहुल संग शादी रचाएंगी अथिया शेट्टी, खंडाला होम जहान में दोनों लेंगे फेरे