होम / IND vs NZ 1st t20: न्यूजीलैंड ने 21 रनों से दर्ज की जीत, सुंदर की तूफानी पारी भी भारत को नहीं दिला सकी जीत

IND vs NZ 1st t20: न्यूजीलैंड ने 21 रनों से दर्ज की जीत, सुंदर की तूफानी पारी भी भारत को नहीं दिला सकी जीत

• LAST UPDATED : January 28, 2023

IND vs NZ 1st t20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने शानदार पारी खेली। इसके बावजूद वह भारत को जीत नहीं दिला सके। सुंदर ने तूफानी अर्धशतक लगाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए। इसी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से आगे हो गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी-

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने के लिए आए। ईशान महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शुभमन 7 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी शून्य पर वापस लौटे। इसके अलाव सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए। सूर्या ने इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन जड़े। दीपक हुड्डा 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम मावी 2 ही रन बना सके। वहीं, कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हो गए।

वाशिंगटन सुंदर ने खेली तूफानी पारी

वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने तूफानी प्रदर्शन किया। सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। आखिरी में उमरान मलिक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कुछ ऐसे टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन बनाए।

डेरिल मिशेल ने की तूफानी बल्लेबाजी

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए। इस दौरान डेरिल मिशेल ने तूफानी बल्लेबाजी की और नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। मिशेल ने 5 छक्के और 3 चौके जड़े। डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा ऐलन ने 23 गेंदों में 35 रन जड़े। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

सुंदर ने की शानदार गेंदबाजी

टीम इंडियी की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट झटका। शिवम मावी ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट लिया। वहीं अर्शदीप ने 4 ओवरों में 51 रन दे दिए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 3 ओवरों में 33 रन दिए।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के भरतपुर में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, आगरा से भरी थी उड़ान, देखें वीडियो

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox