Friday, July 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs PAK Asia Cup 2022: कोहली एशिया कप 2022 में दिखा...

IND vs PAK Asia Cup 2022:

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने जा रही है। इसमें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मैच  होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व कप्तान विराट कोहली का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक 

टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय कोहली ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। कोहली पाक के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के-चौके भी जड़े हैं और सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी हासिल किया है। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी भी हैं।

वनडे मैचों में बनाए 12344 रन 

विराट कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था। आखिरी वनडे मैच भी जुलाई 2022 में इसी टीम के खिलाफ खेला था। कोहली ने टी20 मैच में अब तक 3308 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक बनाए हैं। और 262 वनडे मैचों में 12344 रन बना चुके हैं। कोहली के एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।

28 अगस्त को होगा मुकाबला

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की 28 अगस्त को एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। यह मुकाबला दुबई में होगा। इस टूर्नामेंट में ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के मैच होंगे और इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले का भी दुबई में आयोजन होगा। यह मैच 11 सितंबर को होगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती आज, राहुल गांधी ने कुछ ऐसे किया उन्हें याद…

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular