Sunday, July 7, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़IND vs PAK Match: IND vs PAK के बीच पहला क्रिकेट मैच...

India News(इंडिया न्यूज़), IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 1952 में हुआ था। यह एक टेस्ट मैच था, जिसे भारत ने बड़े अंतर से जीता था। वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान ने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। अब ये मुकाबला दिलचस्प होगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1952 में खेला गया था। यह एक टेस्ट मैच था। पहला वनडे मैच 1978 में क्वेटा में खेला गया था। भारत ने पहला टेस्ट और वनडे दोनों जीता था। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 जीते है। जबकि 73 मैचों में पाकिस्तान जीती है।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेला था। दिल्ली में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाए थे। हेमू अधिकारी ने Not out 81 रन बनाए थे। विजय हजारे ने 76 रन बनाए थे। विजय मांजरेकर ने 23 रन बनाए थे। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने यह मैच अब्दुल कारदार की कप्तानी में खेला था।

पहला वनडे मैच भारत ने जीता

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे 1978 में क्वेटा में खेला गया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। मोहिंदर अमरनाथ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। दिलीप वेंगसरकर ने 34 रन बनाए। सुरिंदर अमरनाथ ने 37 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 166 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए माजिद खान ने 50 रन बनाए।

‘भारत का मिशन 8-0’

भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप 2023 के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बड़ा मैच खेलने जा रही हैं, शायद ही कोई क्रिकेट फैन हो जिसे सचिन का आइकॉनिक सिक्स याद न हो। शोएब अख्तर की तूफानी गेंद पर थर्ड मैन पर लगाया गया छक्का आज भी क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ छक्कों में शामिल है। उन्होंने 98 रन की पारी खेली थी। यह बात भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से ज्यादा पाकिस्तानियों को याद रहेगी। भारत अभी तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय है, अब उनका लक्ष्य 8-0 करने पर है।

वर्ल्ड कप मैच में दोनों टीमों का स्कोर

1992 – IND 216/7, पाक 173/10
1996 – IND 287/8, पाक 248/9
1999 – IND 227/6, पाक 180/10
2003 – IND 276/4, पाक 273/7
2011 – IND 260/9, पाक 231/10
2015 – IND 300/7, पाक 224/10
2019 – IND 336/5, पाक 212/6

इसे भी पढ़े: Subhman Gill Health Update: अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल, क्या पाकिस्तान के…

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular